Dhanbad News : ग्राम पंचायत तेलमोच्चो व तेतुलिया-2 में सोशल ऑडिट की टीम ने विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए अपने-अपने पंचायत सचिवालयों में शिविर लगाकर भौतिक सत्यापन किया. बीडीओ लक्ष्मण यादव ने सभी पंचायत सचिवों को अपनी पंचायतों में शेष बचे लाभुकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. साथ ही मुखिया व रोजगार सेवक के सहयोग से उनका डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने को कहा. तेलमोच्चो में भौतक सत्यापन दल के सदस्य सुरजदेव भुईयां, शकीला खातून, मुखिया मीरा कुमारी, पंचायत सचिव योगेश्वर प्रसाद साव, रोजगार सेवक संतोष कुमार दास, पंचायत सहायक आरती देवी, उप मुखिया यार मोहम्मद अंसारी, सेविका संजू देवी, रूमा देवी, जल सहिया लता देवी, बीबी जान, सरिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि शिबू महतो, वार्ड सदस्य शबनम आरा, कन्हाई रजक, गीता देवी, नरेश मोदक, मकसूद आलम, बीरू हेंब्रम, रामदास राम, चंचला देवी,सुशिला देवी मौजूद थे, जबकि तेतुलिया-2 में मुखिया गुड़िया देवी, आदर कुमार मिश्रा, पंचायत सचिव नूर मोहम्मद, पवन कुमार तिवारी, भवानी देवी, सेविका लक्ष्मी तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

