Dhanbad News: बीबीएमकेयू : पीजी सेम तीन की परीक्षा तीन फरवरी से
25 Jan, 2026 2:21 am
विज्ञापन

Dhanbad News: पेपर नाइन के लिए रखा गया लंबा अंतराल
विज्ञापन
Dhanbad News: पेपर नाइन के लिए रखा गया लंबा अंतराल
Dhanbad News: बीसीएमकेयू परीक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर सेमेस्टर तीन सत्र 2024–26 एवं ओल्ड की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. यह परीक्षा तीन फरवरी से 28 फरवरी तक होगी. परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी. चार फरवरी, 10, 11, 12 व 13 फरवरी को अलग अलग ग्रुप के पेपर ग्यारह और बारह की परीक्षाएं होंगी. सभी विषयों की पेपर नाइन यानी ओपन इलेक्टिव की परीक्षा सबसे अंत में ली जायेगी. ओपन इलेक्टिव की परीक्षा से पहले छात्रों को अपेक्षाकृत लंबा अंतराल दिया गया है. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ डीके सिंह ने बताया कि ओपन इलेक्टिव के तहत छात्रों को अपने मूल विषय से हटकर किसी अन्य विषय का चयन करना होता है. लेकिन बड़ी संख्या में छात्रों ने अपने ही विषय का चयन कर लिया था. ऐसे छात्रों को परीक्षा फॉर्म में सुधार का अवसर देने और नये चयनित विषय की तैयारी के लिए यह अंतराल रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस अवधि में छात्रों के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन किया जायेगा, ताकि वे नये विषय की पढ़ाई बेहतर ढंग से कर सकें. हालांकि पेपर नाइन की परीक्षा से पहले ही सेमेस्टर चार की कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी.सीटेट को देखते हुए भी दिया गया गैप
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फरवरी में होने वाली सीटेट परीक्षा को भी ध्यान में रखते हुए पीजी सेम तीन की परीक्षा के दौरान गैप रखा गया है. इससे सीटेट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं होगी. इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के पीजी विभागों के साथ एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद, आरएसपी कॉलेज झरिया और बीएस सिटी कॉलेज बोकारो को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




