Dhanbad News: सात दिनों के अंदर नवीनीकरण नहीं कराने पर जब्त होंगी बसें
Dhanbad News: हजारीबाग स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने धनबाद जिले के 146 स्कूल बसों, कैब व कार संचालित करने वाले विद्यालय प्रबंधकों को परमिट फेल होने का नोटिस भेजा है. जानकारी के अनुसार जिले के कई प्रतिष्ठित स्कूलों की बसें बिना वैध परमिट के संचालित की जा रही हैं, जो मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है. इसमें बड्स गार्डन स्कूल की छह, डीएम पब्लिक स्कूल की छह, डीएवी कोयला नगर की दो, मुनीडीह के दो कैब व एक कार, मुगमा की दो बस, सिंदरी की तीन बस, धनबाद पब्लिक स्कूल की 17 व हीरक ब्रांच की नौ बस, डॉन बास्को की तीन बस व एक कैब, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल की 10, होली मदर्स की तीन, आइएसएल झरिया की चार व दो कैब, झारखंड पब्लिक स्कूल की पांच, किड्स गार्डन झरिया की छह बस व एक कैब, लायंस पब्लिक स्कूल की तीन बस, माउंटफोर्ट के छह कैब व दो बस, रोज मैरी के पांच कैब, रॉयल पब्लिक की एक बस व दो कैब, सरस्वती शिशु मंदिर के श्यामडीह, भूली, बाघमारा, सिंदरी व टुंडू के 25 वाहन शामिल हैं.क्षेत्रीय कार्यालय को भेजी गयी थी रिपोर्ट
उप परिवहन आयुक्त सह सचिव की ओर से जारी पत्र में किया है कि सभी विद्यालय प्रबंधन को यह निर्देश दिया जाता है कि प्रकाशन की तिथि से सात दिनों के अंदर अपने-अपने वाहनों का परमिट नवीकरण करायें अन्यथा स्कूल बसों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हजारीबाग स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को जिले के स्कूल वाहनों की रिपोर्ट भेजी गयी थी. इसमें जांच में कई वाहनों के परमिट फेल पाये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

