Dhanbad News: रेलवे प्रशासन ने जारी किया नोटिफिकेशन Dhanbad News: धनबाद से भोपाल जाने वाले यात्रियों को रेलवे प्रशासन ने बड़ी राहत दी है. रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को धनबाद-भोपाल के बीच स्थायी ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ट्रेन 24 कोच के साथ धनबाद व भोपाल से चलेगी और दोनों तरफ से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. रेलवे प्रशासन ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है. ट्रेन संख्या 11631 भोपाल धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल से सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलेगी. यह ट्रेन भोपाल से 20.55 बजे खुलेगी और विदिशा, बीना, दामोह, कटनी, सराई ग्राम, सिंगरौली, ओबरा, चोपन, रेणुकुट, गढ़वा रोड, डालटेनगंज, लातेहार होते हुए रांची रोड, बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा होते हुए धनबाद 20:30 बजे पहुंचेगी. वहीं 11632 धनबाद भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन धनबाद से रविवार, बुधवार को शनिवार को चलेगी. ट्रेन धनबाद से 07:20 बजे खुलेगी और उसी रास्ते चलते हुए भोपाल 07:00 बजे पहुंचेगी. रेलवे द्वारा जल्द ही ट्रेन चलने की तिथि और रिजर्वेशन की घोषणा की जायेगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि नये साल में यात्री इस ट्रेन से सफर कर पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

