Dhanbad News : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व सेना के सम्मान में भाजपा ने कतरास स्वस्तिक सिनेमा रोड से कतरी नदी सूर्य मंदिर तक तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा में धनबाद सांसद ढुलू महतो, विधायक शत्रुघ्न महतो 30 पूर्व सैनिक, चिकिस्तक, इंजीनियर, चेंबर ऑफ कॉमर्स, शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, ब्रह्मकुमारी संस्था, आरएसएस, सिख समाज, मारवाड़ी युवा मंच, संकट मोचन मंदिर समिति व पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. सूर्य मंदिर में आहूत सभा में सांसद ढुलू महतो ने कहा कि हमारे देश के नागरिकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुस कर मारा गया. जनता निडर रों. यह नया भारत है.
केंद्र सरकार देश की रक्षा को 24 घंटे तैयार : शत्रुघ्न महतो
विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि हमारे देश की रक्षा के लिए मोदी की सरकार 24 घंटे तैयार है. अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा ने किया. यात्रा में पूर्व सैनिक आरके सिंह, महेश पासवान, प्रकाश राम गुप्ता, वशिष्ठ चौहान, रामकुमार साहू, श्याम किशोर कल्लू, मनोज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, राजेश स्वर्णकार, चुन्ना यादव, शैलेश बर्मन, सुशील चौधरी, नकुल चंद्र दास, प्रिंस शर्मा, मुकेश झा, विनायक गुप्ता, रघुनाथ हजारी, बबलू बनर्जी, कुंदन सिंह, बलवीर सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है