Dhanbad News: बलियापुर प्रखंड अंतर्गत सिंदूरपुर पंचायत के बड़ा तालाब पांडेयडीह के रास्ता को लेकर विवाद गहराने लगा है. पंचायत प्रतिनिधियों ने इसको लेकर गुरुवार को बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह से लिखित शिकायत की थी. इसके बाद सीओ श्री सिंह ने स्थल का निरीक्षण कर गैराबाद भूमि होकर तालाब तक जाने के लिए रास्ता बनाने को लेकर भूमि चिह्नित की थी. सीओ ने शुक्रवार को निर्देशित भूमि पर रास्ता बनाने का काम शुरू करने का निर्देश दिया था.
ग्रामीण जेसीबी लेकर पहुंचे, तो पहाड़पुर के लोगों ने पहुंच कर किया विरोध
शुक्रवार को ग्रामीण जेसीबी लेकर रास्ता बनाने पहुंचे, तो पहाड़पुर गांव के कुछ लोगों ने वहां पहुंच कर जमीन को निजी बताते हुए रास्ता बनाने से रोक दिया. पहाड़पुर के रामू महतो ने सीओ को आवेदन देकर उक्त भूमि को निजी बताया है. उन्होंने दावा किया है कि उक्त जमीन से संबंधित लगान रसीद 2012 तक कटा है. तालाब जाने का रास्ता बंद होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. इधर, सिंदूरपुर के पूर्व मुखिया समीर कुमार महतो, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजेन्द्र किस्कू, देवाशीष पांडेय, नूनुलाल हेंब्रम ने रास्ता का काम रोकने की शिकायत सीओ से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है