Dhanbad News : मैथन पोस्ट ऑफिस स्थित काली मंदिर कमेटी द्वारा शुक्रवार की रात को भगवती जागरण का आयोजन किया गया. देवघर से आये कलाकारों ने अपने मधुर भक्ति संगीत से उपस्थित श्रोताओं को खूब झुमाया. जाने माने गीतकार कुमकुम बिहारी ने जागरण की शुरुआत गणेश वंदना एवं बजरंगबली की आराधना से की. इसके बाद एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किया. पवनसुत विनती बारंबार, प्रेम से बोलो जय माता दी, एगो काली माई बाड़ी हमरा गांव, गंगा किनारे मोरा गांव हो घर पहुंचा द देवी मैया, भवानी कलकते वाली, उगा हो सूरज देव आदि भजन प्रस्तुत किया. उद्घाटन मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने किया. जागरण को सफल बनाने में अरुण तिवारी, रंजीत झा, श्याम मंडल, फनी भूषण मंडल, शिवजी चौरसिया, आईबी चौधरी सहित मंदिर कमेटी के सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

