Dhanbad News: कतरास इलाके में तीन दिनों से जमाडा का पानी नहीं मिल रहा है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे करीब तीन हजार की आबादी प्रभावित है. लोग इधर-उधर से पानी का जुगाड़ कर काम चला रहे हैं. कुछ लोग हदहदिया का पानी का उपयोग कर रहे हैं, तो कुछ लोग खरीद कर काम चला रहे हैं. हदहदिया का पानी छाताबाद ओबी के बगल तक आया है. जहां लोगों की अक्सर भीड़ रहती है. छाताबाद पुल से लेकर छाताबाद पांच,10 व 16 नंबर कालोनी,लकड़का बस्ती, चैतुडीह आदि इलाकों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. छाताबाद पांच नंबर के लोग रेलवे लाइन पार कर कतरास रेलवे कालोनी जाकर पानी को सिर या साइकिल पर ढोकर ला रहे हैं. उसके बाद काम चल रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो, छाताबाद पुल के समीप से कई दुकानदारों द्वारा आवास व दुकानों में अवैध तरीके से कनेक्शन ले रखा. इससे चैतुडीह कोलियरी कार्यालय के सामने स्थित पानी टंकी तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. लोगों बताया कि शिकायत के बावजूद कोई पहल नहीं की जा रही है.
लोयाबाद इलाके में भी तीन दिनों से जलापूर्ति ठप
लोयाबाद इलाके में नगर निगम की जलापूर्ति तीन दिनों से ठप है. इससे करीब पच्चीस हजार से अधिक आबादी प्रभावित है. पानी नहीं चलने का कारण लोयाबाद सिजुआ जोगता तेतुलमारी पुटकी सहित अन्य क्षेत्रों में मेन पाइप में लीकेज की मरम्मत बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि जामाडोबा से पानी की सप्लाई रोक कर लीकेज की मरम्मत की जा रही है. इससे सेंद्रा,लोयाबाद, कनकनी, बांसजोडा, कनकनी, हनुमान बाजार, लोयाबाद आठ नंबर, मदनाडीह , पिटखाद, लोयाबाद दुर्गामंदिर, लोयाबाद पावर हाउस व लोयाबाद कोक प्लांट सहित अन्य श्रमिक कॉलोनियों को पानी नहीं मिल रहा है. इससे लोगों में निगम के प्रति रोष है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

