Dhanbad News : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए परमानेंट एजुकेशन नंबर (पेन) अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए झारखंड अधिविद्य परिषद रांची की ओर से जरूरी निर्देश जारी कर दिया गया है. जैक की ओर से आयोजित की जानेवाली परीक्षाओं में छात्रों के पंजीयन के लिए संस्था का यू-डायस कोड और अध्ययनरत सभी छात्रों के लिए पेन को अनिवार्य रूप से संधारित करना है. फर्जी छात्र-छात्राओं का पंजीयन रोकने के लिए यह पहल की गयी है. सत्र 2025-27 से सभी परीक्षाओं के पंजीयन तथा माध्यमिक एवं इंटर परीक्षा आवेदन प्रपत्र 2026 भरे जाने के लिए निर्धारित पोर्टल में संस्था का यू-डायस कोड तथा छात्रों के लिए पेन देना अनिवार्य रहेगा. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने जरूरी निर्देश संबंधित विद्यालयों को जारी कर दिया है.
क्या होता है पेन
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे को एक विशेष नंबर आवंटित किया जा रहा है. इस नंबर को परमानेंट एजुकेशन नंबर (पेन) नाम दिया है. स्कूल में बच्चों से संबंधित हर काम करने के लिए अब इस नंबर का उपयोग जरूरी होगा. बच्चों की टीसी काटने पर भी इस नंबर को भरना है, इसे आने वाले समय में प्रभावी कर दिया जायेगा. बच्चों का डाटा एक ही जगह स्टोरेज हो जायेगा. स्कूल छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार ट्रैक तक नहीं कर पाती थी कि उन्होंने किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन भी लिया है या नहीं. सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है. इसमें फर्जीवाड़ा नहीं हो, इसलिए इसमें भी पेन का उपयोग होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

