Dhanbad News: जामाडोबा 2 पिट्स निवासी पीसीओ बूथ संचालक संतोष शर्मा (47) का शव जोड़ापोखर पुलिस ने दो पिट्स स्थित कीचड़ से बरामद किया है. संतोष की हत्या हुई है या अन्य किसी कारण से मौत हुई है, पुलिस जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए करीब तीन घंटे तक पुलिस को मृतक का शव उठाने से रोक दिया. बाद में पुलिस द्वारा समझाये जाने के बाद अपराह्न तीन बजे शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा. लोगों की मांग पर पुलिस ने खोजी कुत्ता मंगाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
कीचड़ में पड़ा था शव, बदन पर थे चोट के निशान
मृतक के पुत्र सौरभ ने पुलिस को बताया कि उनके पिता संतोष शर्मा रोजाना की तरह गुरुवार को 2 पिट्स मोड़ पर अपनी दुकान पर गये थे. लेकिन रात आठ बजे तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की. उनके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठाया. शुक्रवार की सुबह किसी ने मोबाइल पर फोन कर बताया कि जमाडोबा 2 पिट्स के पास कीचड़ में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना पाकर वहां पहुंचा, तो पता चला कि शव उनके पिता संतोष शर्मा का है. शव कीचड़ में लथपथ व नग्न अवस्था में पड़ा था. उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. मोबाइल, चप्पल व उनके कपड़े अलग-अलग जगह पड़े थे. लोगों ने बताया कि मृतक के साथ रवि व प्रभु को देखा गया था. उसने रवि नामक व्यक्ति पर पिता को नशा खिला कर हत्या का आरोप लगाया है. घटनास्थल के समीप तीन ग्लास, चखना का पॉलिथीन, उनका पैसा व मोबाइल पड़ा मिला.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने मामले में रवि सिंह व कालीमेला निवासी प्रभु कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. फुटेज से पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मृतक के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है.
पत्नी व पुत्रों का बुरा हाल
घटना के बाद से मृतक की पत्नी अंजु देवी, बड़े पुत्र सुमित शर्मा, छोटे पुत्र सौरभ शर्मा का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना पाकर स्थानीय पूर्व पार्षद सुजीत कुमार सिंह ने परिजनों से मिले और हर संभव मदद का भरोसा दिया.
सभी बिंदुओं पर चल रही है जांच : थानेदार
इस संबंध में जोड़ापोखर थानेदार उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है. संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

