Dhanbad News: गोविंदपुर में शनिवार की सुबह बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से निरसा के पाथरकुआं निवासी गोवर्धन गोस्वामी की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार एक अन्य प्रसेन गोस्वामी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह गोवर्धन और प्रसेन एक ही बाइक पर अपने से घर से धनबाद की तरफ आ रहे थे. इसी क्रम में गोविंदपुर एनएच पहुंचने पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों की मदद से दोनों को ऑटो से एसएनएमएमसीएच भेजा गया. अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचने से पहले गोवर्धन की मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचने के बाद प्रसेन ने अपने मोबाइल से परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

