बंद रास्ते का जायजा लेते सीओ. Dhanbad News: रास्ता बंद करने से ग्रामीणों को तालाब आने-जाने में हो रही थी परेशानी Dhanbad News: बलियापुर प्रखंड की सिंदूरपुर पंचायत के पांडेयडीह बड़ा तालाब आने जाने के लिए रास्ते की समस्या को लेकर गुरुवार को पूर्व मुखिया समीर मुर्मू व देवाशीष पांडेय के नेतृत्व में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल सीओ प्रवीण कुमार सिंह से मिला. इस दौरान सीओ को स्मार पत्र सौंपा गया. ग्रामीणों की शिकायत पर सीओ श्री सिंह अंचल निरीक्षक नेहा सिंह, अंचल अमीन अंगद पंडित एवं अन्य कार्यालय कर्मियों के साथ सिंदूरपुर बड़ा तालाब पहुंचे और अगल-बगल के लोगों से मामले की जानकारी ली. सीओ ने तालाब के समीप गैर आबाद जमीन होते हुए तालाब तक लोगों के आने-जाने के लिए रास्ते को चिह्नित किया. लोग खाली रैयती जमीन होकर तालाब आना-जाना करते थे. हाल में रैयती जमीन पर लोगों द्वारा घर बना दिये जाने से तालाब आने जाने की समस्या उत्पन्न हो गयी गयी. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. सीओ ने रास्ते का समाधान किया. मौके पर पूर्व मुखिया समीर मुर्मू, नूनुलाल हेंब्रम, देवाशीष पांडेय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है