Dhanbad News : सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आजाद भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि और उपप्रधान मंत्री लौह पुरुष बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल ने सभी रियायतों के एकीकरण के चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. लौह नेत्री इंदिरा गांधी ने 1971 के युद्ध में जीत हासिल कर बांग्लादेश का निर्माण किया. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय कुमार ने की. मौके पर नरेंद्र कुमार शर्मा, स्वामीनाथन पांडेय, विदेशी सिंह, ओमप्रकाश जी, अजय सिंह, पूर्णेंदु सिंह, मुन्ना पांडेय ने भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

