Dhanbad News : कतरास-करकेंद मुख्य सड़क के बांसजोड़ा कांटा के समीप आये दिन घंटों लग रहे जाम से राहगीर परेशान हैं. बांसजोड़ा कांटा घर पर वजन कराने के लिए आने वाले हाइवा चालकों द्वारा सड़क के किनारे जैसे-तैसे हाइवा खड़ा कर दिये जाने के कारण यह जाम लग रहा है. बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बुधवार को भी घंटों जाम लगा रहा. एंबुलेंस, स्कूली वैन सहित भारी संख्या में गाड़ियां जाम में फंसी रही. जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. लोयाबाद थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को हटाया, तब जा कर जाम में फंसे लोग अपने गंतव्य की ओर जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

