Dhanbad News: एग्यारकुंड प्रखंड अंतर्गत शिवलीबाड़ी मुखिया मोहल्ला निवासी सुबोध साव द्वारा पंचायत सेवक विनय किशोर पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत पर बुधवार को एग्यारकुंड बीडीओ मधु कुमारी मामले की जांच करने पहुंची. इस दौरान मुखिया मल्लिका मेहर निगार सहित वार्ड सदस्य व सेविका भी मौजूद थी. जांच में पता चला की मुखिया मोहल्ला निवासी नंदकिशोर सिंह की मृत्यु विजयवाड़ा में कार्य के दौरान हो गयी थी. उनका फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र पंचायत सेवक द्वारा बनाया गया है.
बीडीओ ने पंचायत सेवक को लगायी फटकार
जांच के बाद बीडीओ ने पंचायत सेवक को फटकार लगायी. शिकायतकर्ता सुबोध साव का आरोप है कि उन्होंने अपने दादा काली साव का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए पांच माह पूर्व आवेदन दिया था, लेकिन अब तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बना. मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की जा रही है.
स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर पंचायत सेवक पर होगी कार्रवाई
जांच के बाद बीडीओ मधु कुमारी ने इस मामले में पंचायत सेवक विनय किशोर से स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्प जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि शिकायत मिली थी कि पंचायत सचिव द्वारा फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है. साथ ही, सुबोध साव के दादा काली साव का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं निर्गत किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है