Dhanbad News : माथाबांध स्थित बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय में बुधवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में केजी से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्राचार्य प्रह्लाद कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर उपप्राचार्य महेंद्र कुमार महतो, शिक्षक बिनोद कुमार, शिक्षिकाएं पिंकी देवी, किरण देवी, मनीषा कुमारी, मुस्कान कुमारी, प्रियंका, काजल एवं कुमुद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

