Dhanbad News: रेलवे सामुदायिक भवन गोमो में मुख्य क्रू नियंत्रक एके पांडेय के देखरेख में रविवार को पारिवारिक संरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गयी. इसका उद्देश्य लोको रनिंग कर्मियों को तनावमुक्त रखना तथा सुरक्षित रेल परिचालन कराना है. वक्ताओं ने लोको रनिंग कर्मियों के परिजनों से कहा कि परिवार के सहयोग से लोकोकर्मियों को तनाव मुक्त रखा जा सकता है. उन्होंने लोको रनिंग कर्मियों की पत्नियों से घर में तनावमुक्त माहौल बनाने की अपील की. कहा कि पति डयूटी जाने के बाद लंबे समय बाद घर वापस आते हैं. रेल आवास की हालत जर्जर है. प्रतिदिन समय पर जलापूर्ति नहीं होती है. बिजली की लचर व्यवस्था है. ऐसे में पति को उचित रेस्ट नहीं मिलता है. इसलिए घर में तनावमुक्त माहौल बनायें. श्री पांडेय ने वरीय अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराकर समाधान कराने का भरोसा रेलकर्मियों के परिजनों को दिया. मौके पर चीफ लोको इंस्पेक्टर यूके सिंह, पीके सिन्हा, फूल कंवर, एमके पर्वत, भूषण पासवान, महेंद्र कुमार समेत करीब दो सौ लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

