धनबाद.
संतोष सिंह को कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी के भीतर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को बरवाअड्डा स्थित एक होटल के प्रांगण में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की विशेष बैठक अशोक सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें संतोष कुमार सिंह को भाजपा का स्लीपर से बताया गया और कहा गया कि उनकी नियुक्ति पार्टी हित में नहीं है.संतोष सिंह को पद से हटाने के लिए दिल्ली जायेंगे कार्यकर्ता
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष के कार्यकाल में संगठन को मजबूत करने की कोई ठोस पहल नहीं किये जाने से धनबाद लोकसभा और झरिया-बाघमारा विधानसभा चुनावों में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे व्यक्ति को जिलाध्यक्ष के पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है. नेताओं ने कहा कि संतोष सिंह को पद से हटाने की लड़ाई लंबी चलेगी. इसके लिए धनबाद से सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली तक आंदोलन करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से रविंद्र वर्मा, राजेश्वर प्रसाद यादव, योगेंद्र सिंह योगी, प्रीतम रवानी, मनोज सिंह, बबलू दास, पप्पू पासवान, पिंटू तुरी, शंकर प्रजापति, अनवर समीम, मोइन अंसारी, अनिल साव, शौराब अली, कामता पासवान, राजू दास, तबरेज खान, राजीव पांडेय, अरविंद सैनी, रविंद्र राय और हलीम अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

