Dhanbad News : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन अंतर्गत सुदामडीह रिवर साइड स्थित रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर अंडरपास निर्माण के लिए मंगलवार को सुबह 10.35 बजे से संध्या 6.35 बजे तक रेल यातायात बंद रहा. आठ घंटे आवागमन बाधित होने से फाटक से होकर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसको लेकर कई गाड़ियों का रूट बदला गया था, तो कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया था. आद्रा डिवीजन के वरिष्ठ मंडल अभियंता प्रेम प्रकाश ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत अंडरपास 14 पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. उसका एलसी गेट बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सुदामडीह रिवर साइड का बंद लेवल क्रॉसिंग अंडरपास लाइन आठ घंटे में चालू हो गयी. यहां अंडरपास चार माह के अंदर चालू हो जायेगा. इसी के साथ एलसी फाटक पूर्ण रूप से बंद कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है