अस्पताल प्रबंधन ने ओटी का निरीक्षण कर सफाइ व मरम्मत का काम शुरू करा दिया है. संभावना जतायी जा रही है कि जल्द ही इमरजेंसी में छोटे और मध्यम स्तर के ऑपरेशन बिना विलंब के यहीं किये जा सकेंगे. इससे गंभीर मरीजों के लिए गोल्डन आवर का बेहतर उपयोग हो सकेगा, उनकी जान बचायी जा सकेगी.
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इमरजेंसी का ओटी लंबे समय से खराब स्थिति में है. लाइटिंग सिस्टम निष्क्रिय है और ऑपरेशन टेबल से लेकर बेसिक सर्जिकल सेट तक उपलब्ध नहीं हैं. मरीजों को आपात स्थिति में भी मुख्य ऑपरेशन थियेटर अथवा संबंधित विभागों में रेफर करना पड़ता था. इससे उपचार में देरी होती है. ओटी चालू होने से अब यह समस्या नहीं होगी.आवश्यक उपकरणों की बनायी गयी सूची
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इमरजेंसी ओटी को चालू करने के लिए उपकरणों की सूची तैयार की गयी है. इसमें ऑपरेशन टेबल, ओटी लाइट, सक्शन मशीन, मॉनिटर, क्रैश कार्ट, बेसिक सर्जिकल सेट, ऑक्सीजन सप्लाई यूनिट, ड्रेसिंग सामग्री और स्टरलाइजेशन उपकरण शामिल हैं. परचेज कमेटी की बैठक के बाद उपकरणों की खरीदारी के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जायेगी. अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके गिंदौरिया ने बताया कि अगले कुछ सप्ताह में ओटी को तैयार कर यहां मरीजों का ऑपरेशन शुरू कराने का प्रयास हो रहा है.आकस्मिक स्थिति में मरीजों को फौरन मिल सकेगा इलाज
इमरजेंसी में ओटी के सक्रिय होने से सड़क दुर्घटना, ब्लीडिंग, फ्रैक्चर, गहरे घाव, प्रसूति संबंधी जटिलता व अन्य आकस्मिक स्थितियों में मरीजों की तुरंत सर्जरी संभव होगी. अभी ऐसी स्थितियों में माइनर ओटी में मरीजों का प्राथमिक इलाज किया जाता है. बाद में स्थिति स्थिर होने पर संबंधित मरीजों को विभाग भेजा जाता है. इसमें समय बर्बाद होने के साथ ही मरीज की जान पर भी जोखिम बढ़ जाता है. खासकर रात को ओटी उपलब्ध होने पर स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार होगा.आधुनिक सुविधाओं से लैस की जायेगी ओटी
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इमरजेंसी ओटी को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. इसके संचालन के लिए सर्जन, एनेस्थेटिस्ट, नर्स और तकनीशियनों की टीम भी तैयार की जा रही है. कुछ कर्मियों को जल्द अतिरिक्त प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने कहा कि प्रयास है कि ओटी को जल्द चालू कर दिया जाये, ताकि आपातकालीन सेवाएं और मजबूत हो सकें. इमरजेंसी विभाग में लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

