धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के पीजी ब्लॉक में अगले सप्ताह से इएनटी विभाग का ओपीडी चलेगा. मंगलवार को पीजी ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने यह निर्देश दिया. उन्होंने बुधवार से शिफ्टिंग का काम शुरू करने का निर्देश दिया. वर्तमान में एसएनएमएमसीएच के पुराने बिल्डिंग के ऊपरी तल पर इएनटी विभाग चल रहा है. अगले सप्ताह से इएनटी ओपीडी पीजी ब्लॉक बिल्डिंग के निचले तल पर स्थित तीन कमरों में चलेगा. एक कमरे में ओपीडी, दूसरे में माइनर ओटी व तीसरे कमरे में ऑडियोमेट्री रूम का निर्माण कराया जायेगा.गायनी विभाग को भी शिफ्ट करने की योजना
इएनटी के बाद गायनी विभाग को पीजी ब्लॉक में शिफ्ट करने की योजना है. वहीं पीजी ब्लॉक परिसर स्थित दूसरी बिल्डिंग में गायनी की इंडोर सेवा संचालित करने की योजना है. वर्तमान में एसएनएमएमसीएच की पुरानी बिल्डिंग में ऑब्स एंड गायनी का संचालन हो रहा है. प्रबंधन के अनुसार गायनी विभाग पीजी ब्लॉक स्थित बिल्डिंग में चलेगा. वर्तमान में पुरानी बिल्डिंग में संचालित ऑब्स विभाग पूर्व की तरह यहां काम करेगा. इसमें गर्भवती व प्रसूता से संबंधित मरीजों को भर्ती लेकर चिकित्सा सुविधा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है