Dhanbad News : रखितपुर में रविवार को जलसा एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. आला हज़रत एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन रखितपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फाउंडेशन के उद्देश्यों के बारे में फाउंडर प्रो मो मोइन अंसारी और हाफिज व कारी मो आशिफ रजा अध्यक्ष ने प्रकाश डाला. मौलाना मोबिन रिज़वी ने कहा कि इल्म ही हर इंसान को सही राह दिखाता है, शायर हिंदुस्तान शब्बीर मनौव्वरी ने अपने नात से महफिल को चार चांद बना दिया. अब्दुल कयूम (बंगाल) ने सभी को आला हज़रत एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के साथ जुड़ने का आह्वान किया. खतिब इमाम मोहर्रम अली, मौलाना तस्लीम रजा,हाफिज मजहर, हाफिज नईम राजा, इमाम हसन रजा, मौलाना मुश्ताक, मौलाना कासिम, रजाउल, अताउल करीम, जियाउल, मो नाजिम,मो जावेद,मो राजा बाबू, मो असरफ, मो अली रजा, मो तौफीक रजा, मो एनातुल रजा, मो सरफराज आदि मौके पर थे. क्विज से सफल बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

