Dhanbad News: दीपावली की रात को भागा व जामाडोबा जीतपुर के दो अलग-अलग घटनाओं में हुई मारपीट व फायरिंग की घटनाओं में जोड़ापोखर पुलिस ने जामाडोबा घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को जेल भेज दिया है. दोनों स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हुए थे. हालांकि जोड़ापोखर थानेदार सह इंस्पेक्टर उदय कुमार गुप्ता ने दोनों घटनाओं में किसी भी तरह की फायरिंग की घटना होने से इंकार किया है. कहा है कि भागा की घटना में किसी भी वादी ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है. मालूम हो कि जीतपुर में जुआ अड्डे पर हुए जीत हार को लेकर जुआरियों के बीच मारपीट हुई थी. शिकायत पर जोड़ापोखर पुलिस ने मंगलवार को मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

