Dhanbad News: तेतुलमारी थाना अंतर्गत लेन शक्ति चौक नगरीकला बस्ती के समीप शनिवार के तीन बजे दो बाइकों की आपसी टक्कर में नगरीकला रंगलीटांड़ निवासी दिनेश महतो उर्फ तोहफा की मौत हो गयी. जबकि दूसरे बाइक सवार शंकर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. बताया जाता है कि शक्ति चौक की तरफ से सर्विस लेन में बाइक संख्या जेएच 10 जे 6720 से दिनेश महतो उर्फ तोहफा रंगलीटांड़ अपने घर जा रहा था. उसी समय विपरीत दिशा भूली तरफ से आ रही बाइक संख्या जेएच 10 सीएल 3234 के साथ जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर में शंकर कुमार और दिनेश दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाया गया, जहां दिनेश महतो उर्फ तोहफा पिता स्वं बलभद्र महतो को मृत घोषित कर दिया. दिनेश एक फैक्ट्री में दैनिक मजदूर था. उसकी पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. वही घायल शंकर भूली डी ब्लॉक सेक्टर नौ निवासी भोला कुमार का पुत्र है, पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

