वरीय संवाददाता, धनबाद,
जिला के सरकारी अस्पतालों के साथ विभिन्न प्रखंडों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में दवा की कमी नहीं होगी. आवश्यकता अनुसार दवा की खरीदारी के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. मुख्यालय द्वारा जल्द ही राशि आवंटित की जायेगी. इसके बाद सिविल सर्जन जिला के सरकारी अस्पतालों व सभी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए आवश्यकता अनुसार दवा की खरीदारी कर सकेंगे. बता दें कि सरकारी अस्पतालों समेत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में वर्तमान में दवा की घोर किल्लत है. सामान्य दवाएं तक मौजूद नहीं है. ऐसे में दवा खरीद के लिए एक करोड़ रुपये मिलने से दवा की किल्लत दूर होगी.सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त हॉस्पिटल मैनेजर को भेजा गया गोविंदपुर :
सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त हॉस्पिटल मैनेजर वीणा कुमारी को उनके वर्तमान पदस्थापन गोविंदपुर सीएचसी भेज दिया गया है. पिछले दिनों एनएचएम के अपर अभियान निदेशक सह स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज द्वारा गोविंदपुर सीएचसी की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के हॉस्पिटल मैनेजर विहीन होने की जानकारी उन्हें दी गयी थी. बताया गया था कि गोविंदपुर सीएचसी में पदस्थापित हॉस्पिटल मैनेजर वीणा कुमारी की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल में है. इससे गोविंदपुर सीएचसी में कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में एनएचएम के अपर अभियान निदेशक ने सीएस को उक्त कर्मी की सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति रद्द कर वर्तमान पदस्थापन स्थल भेजने का निर्देश दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है