Dhanbad News : हरिणा बगान कॉलोनी स्थित गेस्ट हाउस में सोमवार को ब्लॉक-2 क्षेत्र के जीएम कुमार रंजीव की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यशाला आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि मुख्यालय राजभाषा विभाग से सेवामुक्त श्याम नारायण सिंह ने राजभाषा के महत्व पर प्रकाश डाला और दैनिक कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग तथा उससे जुड़े नियमों की जानकारी दी. इससे पूर्व जीएम ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया . संचालन क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने किया. कार्यशाला में ब्लॉक-2 क्षेत्र के विभिन्न विभागों के लगभग 56 प्रतिभागी शामिल हुए. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रशासन) प्रवीण कुमार झा, उप प्रबंधक (एचआर) अजय सिंह यादव, प्रबंधक (योजना) गिरधारी लाल ध्रुव, सुरक्षा पदाधिकारी एसएसपी सिंह, एरिया इएनएम मैनेजर आलोक कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनामिका कुमारी, सहायक प्रबंधक विकास कुमार, सुश्री स्नेहा, नरेश महतो, रामाशीष यादव, संजय पांडे, विजय रजक, विपिन झा, अमरकांत ठाकुर, अरुण कुमार, किशोर कुमार महतो, सुश्री पूजा, तारा देवी, अमन चौहान, मंजू कुमारी, शक्ति महतो, प्रीतम कुमार, सक्षम कुमार, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

