Dhanbad News : एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पंस सदस्यों की मासिक बैठक प्रमुख संगीता महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ मधु कुमारी ने पिछले माह की बैठक में पंसस द्वारा उठाये गये मामले को विस्तार से रखा. कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग पदाधिकारी, बाल विकास, खाद्य आपूर्ति, कल्याण विभाग के पदाधिकारी के अलावा शिक्षा विभाग के पदाधिकारी प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय में बैठेंगे. मामले को पंसस की बैठक में पदाधिकारियों को प्रखंड कार्यालय में बैठने का मामला उठाया जाता रहा है. पशुपालन विभाग के पदाधिकारी बुधवार व गुरुवार को बैठेंगे. कहा कि यहां बीडीओ व सीइओ को छोड़ किसी विभाग के पदाधिकारी नहीं बैठते थे. लेकिन अब धीरे-धीरे सभी पदाधिकारी कार्यालय में बैठेगे. सांसद प्रतिनिधि प्रशांत बनर्जी द्वारा दुधियापानी गांव में पानी की व्यवस्था करने की मांग की. बैठक में विधायक प्रतिनिधि नागेन्द्र राय, मुखिया काकुली मुखर्जी, प्रमिला देवी, बीपीआरओ लालू रविदास, बीपीओ श्रीकांत मंडल, रेणु कुमारी के अलावा सभी विभाग के पदाधिकारी, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

