Dhanbad News: नौका विहार का उद्घाटन, लोगों ने किया तुला दान
Dhanbad News: श्री गंगा गौशाला कतरास-करकेन्द में गुरुवार को नयी कमेटी 2025-27 का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने नयी कमेटी के पदाधिकारी को शपथ दिलायी. सर्वप्रथम गंगा नये अध्यक्ष अनीश डोकानिया व महासचिव महेश अग्रवाल ने शपथ ग्रहण किया. इसके बाद अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली. नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनीश डोकानिया ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से सहयोग की अपील की. मौके पर डॉ विश्वनाथ चौधरी, दीपक अग्रवाल, अधिवक्ता डीएन चौधरी, मातादीन अग्रवाल, डॉ मधुमाला, बजरंग डोकानिया, किशन डोकानिया, कतरास राज परिवार के विशाल देव सिंह, मनोज केसरी, संजय केसरी, विष्णु चौरसिया, ईश्वर चौरसिया, मुकेश भट्ट, पंकज सिन्हा, अशोक शर्मा, राजेंद्र प्रसाद राजा, काजल चन्द, भागीरथ पांडेय, उदय वर्मा, मोहित शर्मा, भगवती सोनी, विजय तुलस्यान, मनोज गुप्ता, प्रदीप सोनी उपस्थित थे.नौका विहार का उद्घाटन
इससे पूर्व मकर संक्रांति पर पुजारी भागीरथ पांडेय ने गो पूजन कराया. 101 भक्तों ने तुलादान किया. गोशाला में नौका विहार का उद्घाटन जीवन अग्रवाल ने किया. लोगों ने नौका विहार का आनंद लियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

