Dhanbad News : गणेशपुर विद्युत सबस्टेशन से जुड़े गणेशपुर, बाघमारा, महुदा, कांड्रा, तेलमच्चो व गोमो फीडर क्षेत्रों में अब प्रतिदिन आठ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पहले निर्धारित छह घंटे की कटौती अवधि को शुक्रवार से दो घंटे और बढ़ा दिया गया है. यह जानकारी गणेशपुर विद्युत सबस्टेशन के कनीय अभियंता सोनू सामद ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि चंद्रपुरा डीवीसी के निर्देश पर आवश्यक मरम्मत कार्य को लेकर 29 अक्तूबर से चार नवंबर तक प्रतिदिन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. पहले यह कटौती तीन बजे तक तय थी, लेकिन लगातार बारिश के कारण कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका, जिससे मरम्मत अवधि दो घंटे और बढ़ानी पड़ी है. डीवीसी के वरीय प्रबंधक राजेश रंजन द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इस अवधि में दुग्धा साइड की 33 केवी लाइन में तकनीकी सुधार, उपकरणों की मरम्मत एवं लाइन का रखरखाव कार्य किया जा रहा है. लगातार सात दिनों तक आठ घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहने से गणेशपुर सब स्टेशन से जुड़े सभी फीडर क्षेत्रों गणेशपुर, बाघमारा, महुदा, कांड्रा, तेलमच्चो व गोमो के उपभोक्ता व दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. व्यावसायिक प्रतिष्ठान प्रभावित हो रहे हैं. घरेलू उपभोक्ताओं को भी काफी असुविधा झेलनी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

