Dhanbad News: पूर्वी टुंडी प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ विशाल कुमार पांडेय ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में बीडीओ ने मनरेगा योजना, आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना समेत अन्य सभी विकास योजनाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कहा कि मानसून समाप्ति की ओर है, इसलिए अब योजनाओं को गति प्रदान करने की आवश्यकता है. इस पर सभी अधिकारी व कर्मी अपने-अपने कर्तव्यों में जुट जायें. बैठक में मुख्य रूप से बीपीओ विधान कुमार माजी, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ओमप्रकाश दास, प्रधान लिपिक एन के कुशवाहा, प्रखंड नाजीर विपिन मुर्मू, प्रेम सिन्हा ,आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका अनीता कुमारी, बीआरपी धनंजय मंडल, शैलेन मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

