12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: अब निडर होकर घर बैठे करें ऑनलाइन बिडिंग

नगर निगम के सैरातों की ऑनलाइन बिडिंग को लेकर न्यू टाउन हॉल में इच्छुक लोगों को तकनीकी जानकारी दी गयी. इस अवसर पर नगर आयुक्त ने बेफ्रिक होकर इसमें भाग लेने की अपील की.

धनबाद.

द डीएमसी मॉल की दुकानें, मॉल की पार्किंग व मेंटेनेंस के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के सैरात व पार्किंग की ऑनलाइन बिडिंग को लेकर गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में प्रतिभागियों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया. एमएसटीपी लि. के शाखा प्रबंधक श्रेयांश जैन ने लोगों को ऑनलाइन बिडिंग की तकनीकी जानकारी दी. कहा कि ऑनलाइन बिडिंग से पहले पोर्टल में कैसे रजिस्ट्रेशन किया जाता है. इएमडी जमा करने का तरीका तथा बिडिंग में भाग लेने से संबंधित जानकारी दी गयी. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन बिडिंग से पारदर्शिता आयेगी. संवेदक घर बैठे बिडिंग में भाग ले सकेंगे. अब न रंगदारी और न किसी का डर होगा. घर बैठे ऑनलाइन बिडिंग कर सकेंगे.

12 मार्च को होगी सैरातों की बंदोबस्ती

उन्होंने कहा कि 12 मार्च को सभी 17 सैरातों व पार्किंग स्थल की बंदोबस्ती होगी. मार्च के अंतिम सप्ताह में नवनिर्मित द डीएमसी मॉल की दुकानों, पार्किंग, मेंटेनेंस व मॉल में थ्री डी, टू डी विज्ञापन के लिए बिडिंग होगी. सैरात के बेस वेल्यू से बिडिंग शुरू होगी. तकनीकी प्रशिक्षण शिविर में अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी, सहायक नगर आयुक्त प्रतिभा रानी, सहायक नगर आयुक्त प्रसुन्न कौशिक, नगर प्रबंधक आनंद राज, विशाल सिन्हा, शब्बीर आलम, विकास मंडल, रजनीश लाल, अमनदीप कुमार, अनुज शंकर, रूपेश कुमार, कृष्णकांत सिंह, राम कुमार शर्मा आदि थे.

सर ! 15 दिन का ब्रोकरी चार्ज क्यों दें

तकनीकी शिविर में कुछ लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि ऑन लाइन बिडिंग से निश्चितरूप से पारदर्शिता आयेगी, लेकिन 15 दिन का ब्रोकरी चार्ज लिया जा रहा है, यह गलत है. अगर सैरात की बिडिंग 12 लाख में हुई तो हमलोगों को 15 दिनों का यानी 50 हजार रुपया अतिरिक्त देना पड़ेगा, जो गलत है. जीएसटी में भी मामला फंस रहा है. दोनों मामले पर सरलीकरण किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel