13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news: अब 27 की जगह 22 दिन में होगा शिकायतों का होगा निपटारा

सीएमपीएफ बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में गुरुवार को वार्षिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसमें शिकायत निवारण में सुधार के प्रयासों को भी स्वीकार किया गया है. ऐसे में पीएफ-पेंशन के ऑनलाइन निपटान के समय में कमी आयी है.

धनबाद.

कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की 182वीं बैठक गुरुवार को दिल्ली में हुई. अध्यक्षता करते हुए कोयला सचिव विक्रम देव दत्त ने रचनात्मक चर्चा की सराहना की और सीएमपीएफ के संसाधनों का कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करते हुए कोयला श्रमिकों के कल्याण में सुधार के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता जतायी. बैठक का प्राथमिक एजेंडा सीएमपीएफ की वार्षिक लेखापरीक्षा लेखा रिपोर्ट को अपनाने पर केंद्रित था. इसमें कोयला खदान श्रमिकों के लिए समय पर संवितरण, सुदृढ़ शासन और दीर्घकालिक वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. नये भर्ती नियमों के तहत भर्ती प्रयासों पर भी अपडेट प्रदान किये गये. अभी सीएमपीएफ में 934 की स्वीकृत शक्ति के मुकाबले 559 कर्मचारी हैं. बैठक में कोयला मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव रूपिंदर बराड़, संयुक्त सचिव सह वित्तीय सलाहकार निरुपमा कोटरू, उप महानिदेशक संतोष, सीएमपीएफ के आयुक्त विजय कुमार मिश्रा समेत विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे.

इ-ऑफिस, पीएफ-पेंशन के ऑनलाइन निपटान की समीक्षा

बैठक में जुलाई 2023 से इ-ऑफिस के कार्यान्वयन और फरवरी 2024 से पीएफ-पेंशन के ऑनलाइन निपटान समेत डिजिटल परिवर्तन पहलों की समीक्षा की गई. बोर्ड को सीएमपीएफ अधिनियम में चल रहे संशोधन की जानकारी दी गयी. वहीं शिकायत निवारण में सुधार के प्रयासों को भी स्वीकार किया गया है. इसमें औसत निपटान समय 2022 में 27 दिनों से घटकर 2024 में 22 दिन हो गया. पीएफ के लंबित मामले भी घटे हैं. इस दौरान बोर्ड ने वित्तीय पारदर्शिता बढ़ाने, श्रमिक कल्याण को समर्थन देने व सीएमपीएफ के परिचालन की समग्र दक्षता में सुधार लाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें