16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : महेशपुर कोलियरी क्षेत्र में आउटसोर्सिंग विस्तार को ले पांच सौ परिवारों को खाली करने का नोटिस, हड़कंप

Dhanbad News : महेशपुर कोलियरी क्षेत्र में आउटसोर्सिंग विस्तार को ले पांच सौ परिवारों को खाली करने का नोटिस

Dhanbad News : बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनी श्री इंफ्रा के विस्तार को लेकर प्रबंधन ने गुरुवार को पांच सौ से अधिक परिवारों को खाली करने का नोटिस जारी किया है. जिन घरों को नोटिस दिया गया है, उनमें राजधानी क्वार्टर, 75 क्वार्टर, सिनीडीह क्वार्टर, बत्तीघर, नदी किनारे व टुंडू स्टेशन के समीप के घर शामिल हैं. नोटिस में 15 दिनों के भीतर स्थान खाली करने का आदेश दिया गया है. अन्य कुछ स्थानों पर नोटिस देने की प्रक्रिया जारी है. इधर, नोटिस मिलते ही प्रभावित परिवारों में दहशत है.

प्रबंधन ने स्पष्ट कहा बिना अनुमति वर्षों से कब्जा, होगी कार्रवाई

इस संबंध में गोविंदपुर क्षेत्रीय भू-संपदा पदाधिकारी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि संबंधित लोग बीसीसीएल की संपत्ति पर बिना किसी वैध अनुमति के वर्षों से कब्जा किये हुए हैं. नोटिस में यह भी दर्ज है कि उन्हें पहले भी उचित अवसर और पेशी का समय दिया गया था, लेकिन न तो वे उपस्थित हुए और न ही कोई जवाब दाखिल किया. प्रबंधन ने ऐसे लोगों को अवैध कब्जाधारी घोषित करते हुए 15 दिनों के भीतर क्वार्टर खाली करने का आदेश दिया है. पत्र में यह भी स्पष्ट है कि आवश्यकता पड़ने पर बल प्रयोग कर बेदखल करने का अधिकार बीसीसीएल को प्राप्त है.

लोगों में डर कहां जायेंगे, कोई विकल्प नहीं

नोटिस से सहमे कई परिवारों ने बताया कि वे दशकों से इसी जगह रह रहे हैं और बीसीसीएल में दिहाड़ी मजदूरी तथा गाड़ी बोझ कर अपना जीवन-यापन कर रहे हैं. अचानक बेदखल करने की चेतावनी से परिवारों में भय व बेचैनी है. न तो कोई वैकल्पिक आवास बताया गया है और न ही पुनर्वास की जानकारी दी गयी है. इधर, लोग गोलबंद होने लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उचित पुनर्वास व सुरक्षित आवास की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक वे किसी भी कीमत पर अपने घर नहीं छोड़ेंगे. कई लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रबंधन नोटिस वापस नहीं लेता, तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

कोलियरी विस्तार में बाधा उत्पन्न होने वाले स्थल होंगे खाली

महेशपुर पीओ विजय कुमार ने कहा कि कोलियरी विस्तार कार्य में बाधा उत्पन्न होने वाले स्थल चिह्नित किये गये हैं. बीसीसीएल की जमीन पर अवैध रूप से बसे लोगों को नोटिस जारी किये जा रहे हैं, जिसके बाद नियमों के अनुसार अगली कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel