Dhanbad News: बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र में संचालित आरके अर्थ रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी, एना ने रविवार को 196 कर्मियों की छंटनी का नोटिस चिपकाया है. इससे कंपनी के मजदूरों में आक्रोश है. आक्रोशित मजदूरों ने रविवार को जनता श्रमिक संघ के बैनरतले कंपनी का काम ठप करा दिया. कर्मियों ने कंपनी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. इधर, सूचना पाकर आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक शिवम कुमार पहुंचे, लेकिन कोई सकरात्मक पहल नहीं हुई. मजदूरों के आंदोलन से कंपनी का काम देर शाम तक बंद था. मौके पर प्रेम गोप,शंकर कुमार,मनोज राम,सुप्रीया,राजन खान,सुदामा, प्रेम कुमार, नागेंद्र तिवारी आदि थे.
कंपनी में कार्यरत हैं 550 मजदूर
आउटसोर्सिंग कंपनी में 550 मेनपावर है. इस कंपनी की कार्य अवधि पांच दिसंबर 24 तक थी. कार्य समाप्त होने के बाद कंपनी ने कई वाहनों को अन्यत्र भेज दिया. इसके बाद बीसीसीएल ने कंपनी को एक साल का एक्सटेंशन दिया. एक्सटेंशन मिलने के बाद कंपनी को दिसंबर 2025 तक कार्य करना है. वाहनोंको दूसरे जगह भेजने के बाद प्रबंधन ने रविवार को 196 मजदूरों की छंटनी का नोटिस चिपका दिया. इससे मजदूर भड़क गये. मजदूरों का नेतृत्व कर रहे जश्रसं के ऐना शाखा अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि अगर कंपनी को मजदूरों की छंटनी करनी थी, तो तीन माह पूर्व नोटिस देना था. कंपनी ने अचानक नोटिस चिपका दिया है, जो गलत है. इससे मजदूर बेरोजगार हो जायेंगे. मजदूरों को तीन माह 13 दिन का वेतन व ग्रेच्युटी दिया जाये. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो आउटसोर्सिंग का काम बंद रहेगा.
.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है