16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: धनबाद के होटलों में ‘नो रूम’ का बोर्ड, लगन सीजन व आयोजनों से बढ़ी भीड़

धनबाद शहर इन दिनों मेहमानों से भरा हुआ है. शहर के अधिकांश होटल, लॉज व गेस्ट हाउस में ‘नो रूम’ के बोर्ड लटके नजर आ रहे हैं.

होटलों में कमरे खाली नही रहने की मुख्य वजह लगन का पीक सीजन, शादियों में आने वाले मेहमानों की भारी आमद व साथ ही आइआइटी आइएसएम धनबाद में चल रहा शताब्दी उत्सव सप्ताह है. इन वजहों से होटलों में बुकिंग बढ़ी है व बाहर से आने वाले मेहमानों को कमरा मिलने में परेशानी हो रही है. शहर के बड़े होटल संचालकों के अनुसार, इस बार लगन के दौरान शादियों की संख्या काफी ज्यादा है. अधिकांश परिवार अपने रिश्तेदारों व मेहमानों के लिए पहले से ही होटल बुक करा चुके हैं. कई होटलों में सात से 12 दिसंबर तक सभी कमरे पहले ही फुल हो चुके हैं. ऐसे में कई परिवारों को वैकल्पिक जगहें तलाशनी पड़ रही हैं.

शताब्दी उत्सव सप्ताह में भाग लेने देश हर से आ रहे लोग

आइआइटी आइएसएम में शताब्दी उत्सव सप्ताह की वजह से भी देशभर से एक्सपर्ट, पूर्व छात्र, मेहमान और प्रतिनिधि धनबाद आ रहे हैं. कैंपस में होने वाले कार्यक्रमों के चलते शहर के मध्यम और प्रीमियम कैटेगरी के होटल पूरी तरह बुक हैं. इसके अलावा, नौ दिसंबर को उद्योगपति गौतम अदानी के धनबाद दौरे की संभावना ने भी होटल बुकिंग पर असर डाला है. प्रशासनिक टीम, सुरक्षा कर्मी और आयोजन से जुड़े लोगों ने भी कई होटल पहले से रिजर्व कर लिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel