Dhanbad News: इसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत चापापुर कोलियरी आउटसोर्सिंग मजदूरों द्वारा दिया जा रहा धरना प्रदर्शन समाप्त करने को लेकर बुधवार को सातवें दिन मुगमा एरिया के महाप्रबंधक ओपी चौबे एवं कोलियरी के अभिकर्ता सदानंद शर्मा की अगुआई में मैराथन बैठक हुई. इसीएल प्रबंधन द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया. लेकिन ओसीपी प्रबंधन ने वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर समझौता पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किया, उसके बाद आंदोलन जारी रहा. ओसीपी में कोयला उत्पादन कर रही कंपनी का कहना है कि नियम से ज्यादा मजदूर यहां कार्य करते हैं. इस परिस्थिति में यह कंपनी मुगमा एरिया के अंतर्गत सभी मानक मानकता को पूर्ण करते हुए वेतन भुगतान कर रही है. अचानक भारी भरकम वेतन का बढ़ोतरी संभव नहीं है. इस पर रिव्यू करने की आवश्यकता है. इसको लेकर लिखित समझौता में कंपनी प्रबंधन ने हस्ताक्षर नहीं किया. मौके पर रामकनाली पंचायत के मुखिया सुखलाल मरांडी, आशीष गोस्वामी, मो. हनान खान, सीताराम हेंब्रम, निर्मल बाउरी, विनय मंडल, समीम अंसारी, श्यामल बाउरी सहित सभी मजदूर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

