10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सड़क हादसे में निरसा के युवक की बरवाअड्डा में मौत

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड कल्याणपुर के पास अज्ञात वाहन के धक्के से निरसा के पीठाकियारी निवासी तूफान दास (36 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड कल्याणपुर के पास अज्ञात वाहन के धक्के से निरसा के पीठाकियारी निवासी तूफान दास (36 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. तूफान बाइक से राजगंज की ओर से आ रहा था. अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना में तूफान दास बाइक के साथ मोटे तार की रेलिंग के डिवाइडर से रगड़ाते हुए हवा में उछलकर काफी आगे सड़क पर सिर के बल जा गिरा. सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के समय तूफान दास के मोबाइल पर किसी का फोन आ रहा था. एक व्यक्ति ने मोबाइल निकालकर फोन करनेवाले को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर परिजन धनबाद पहुंचे. बरवाअड्डा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है.

गर्भवती है पत्नी, आज रखने वाली थी तीज का निर्जला उपवास

तूफान दास पेशे से कैमरामैन था. जानकारी के अनुसार, वह अपनी बहन की ससुराल भूली मनसा पूजा का प्रसाद खाने गया था. वहां से लौटने के दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. तूफान दास की पत्नी गर्भवती है. दंपती को पांच वर्ष की एक बेटी है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम है. परिजन गहरे सदमे में हैं. सोमवार को तीज का नहाय-खाय था. पत्नी मंगलवार को निर्जला उपवास रखने की तैयारी में थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel