Dhanbad News: अड्डेबाजी के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान,वारंट एवं कुर्की के आदेशों के त्वरित निष्पादन का निर्देशDhanbad News: एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर धनबाद पुलिस ने गुरुवार की शाम से देर रात तक जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अड्डाबाजी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया. अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक भीड़ और संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाना था. इस दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थल, सुनसान इलाकों, गलियों और मोहल्लों में सघन जांच की. लोगों की तलाशी ली गयी. पहचान पत्रों की जांच की गयी. ऐसे लोगों को चेतावनी दी गयी, जो देर रात बिना कारण मजमा लगाते हैं. कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
आगे भी जारी रहेगा अभियान : एसएसपी
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अड्डाबाजी अपराध की जड़ होती है, इसलिए पुलिस लगातार ऐसे तत्वों पर नजर रख गयी है. उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी नियमित रूप से चलेगा. ताकि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे. इसके अलावा न्यायालय से निर्गत कुर्की और वारंट का शीघ्रता से तामील करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी को दिया गया है. पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत डायल 112 पर पुलिस को दें ताकि अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

