धनबाद.
आतंकवाद और संगठित अपराध से जुड़े मामलों की जांच को एक साल में दूसरी बार धनबाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआए) ने धमक दी है. मंगलवार को एनआए की टीम वासेपुर निवासी शाहबाज अंसारी के घर पहुंची और घंटों जांच की. इस दौरान टीम उसके घर से दो मोबाइल सहित छह लाख रुपये जब्त कर अपने साथ ले गयी. उसके घर पर सुबह पौने छह बजे से लेकर शाम पौने छह बजे तक लगातार जांच-पड़ताल की गयी. इस मामले को लेकर फिर से धनबाद के कई क्षेत्रों में चर्चा का बाजार गर्म है. बताया जाता है कि एनआए की यह कार्रवाई पिछले कुछ समय से धनबाद में बढ़ते आतंकवादी और अपराधी नेटवर्क के खिलाफ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, एजेंसी को यहां एक बड़ा आतंकी मॉड्यूल चलाए जाने की जानकारी मिली थी, जिसे उनके स्थानीय कनेक्शन से संरक्षण मिल रहा था. पिछले कुछ माह से राज्य व केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियां इस मामले पर काम कर रही थीं और अब एनआइए ने इस मामले को अपने हाथ में लिया है.अप्रैल में चार लोगों को किया था गिरफ्तार
इसके पहले अप्रैल 2025 में एनआइए ने धनबाद में एक बड़ी कार्रवाई की थी, जब जिले में कुछ आतंकवादी गतिविधियों के संकेत मिले थे. इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था और आतंकवाद से जुड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ था. इस दौरान एनआइए धनबाद से शहजाद व उसकी पत्नी शबनम के अलावा आयान जावेद और गुलफान हसन को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

