Dhanbad News : लालबंगला कतरी नदी स्थित महुदा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट में 100 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर मंगलवार को तीन पंचायतों में पानी सप्लाई चालू करवाया गया. कतरी नदी स्थित इंटेकवेल में लगे ट्रांसफॉर्मर को तीनों पंचायतों के मुखिया क्रमशः पदुगोड़ा मुखिया महेश पटवारी, कपुरिया मुखिया दिनेश कुमार महतो एवं सिंगड़ा मुखिया सूर्यकांत महतो ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. इस संबंध में मुखिया महेश पटवारी ने बताया कि महुदा जलापूर्ति योजना के संप हाउस में लगे ट्रांसफार्मर जलने के कारण पिछले दो सप्ताह से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित थी. इससे करीब 20 हजार आबादी प्रभावित थी. मौके पर विकास महतो, गोपाल प्रमाणिक, मंटू शर्मा, आभास मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

