Dhanbad News : नगर निगम के वार्ड 6 अंतर्गत भेलाटांड़, कसियाटांड़ और भेलाटांड़ हरिजन बस्ती में पिछले एक पखवारे से फैले डायरिया के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) और जिला स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार प्रयासरत हैं, बावजूद इसके प्रतिदिन नये मरीज पाये जा रहे हैं. गुरुवार को क्षेत्र में कुल नौ मरीज डायरिया से ग्रस्त पाये गये, हालांकि चिकित्सकों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इसी दिन 23 वर्षीय संयोजिता देवी और 3 वर्षीय मिताली कुमारी में डायरिया के लक्षण पाये जाने पर दोनों को टाटा कंपनी के भेलाटांड़ स्थित फीडर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.दूसरी ओर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को कुल 17 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. उसके बाद टीम हरिजन बस्ती पहुंची और ग्रामीणों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाकर डायरिया से बचाव के टिप्स दिये. टीम में टीएसएफ के इंचार्ज विपिन चौधरी, जिला स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक अमृत त्रिगुनाइत, एएनएम कलावती देवी, गीता कुमारी, टीएसएफ की एचएचएफ पूजा कुमारी, एनएफ धनंजय रजवार, नदीम हुसैन, सहिया पुष्पा देवी और सेविका कामो कुमारी आदि शामिल थे.
हरिजन बस्ती में एक ही परिवार के चार सदस्य चपेट में
भेलाटांड़ हरिजन बस्ती में एक ही घर के चार सदस्य डायरिया से पीड़ित हो गये हैं. प्रभावित सदस्यों में रूपाली देवी, मानिक कालिंदी और सुंदरी देवी के अलावा एक अन्य शामिल हैं. घर की एकमात्र वृद्ध महिला चपेट से आने बची हुई हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

