10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के नये डीसी उमाशंकर सिंह ने लिया प्रभार, कहा- कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव उठाएंगे कदम

Jharkhand news, Dhanbad news : धनबाद के नये उपायुक्त उमा शंकर सिंह (Uma Shankar Singh) ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए ठोस रणनीति बनायी जायेगी. बुधवार (15 जुलाई, 2020) शाम नये उपायुक्त ने आवासीय कार्यालय में निवर्तमान उपायुक्त अमित कुमार से प्रभार लिया. वे धनबाद के 50वें उपायुक्त बने हैं.

Jharkhand news, Dhanbad news : धनबाद : धनबाद के नये उपायुक्त उमा शंकर सिंह (Uma Shankar Singh) ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए ठोस रणनीति बनायी जायेगी. बुधवार (15 जुलाई, 2020) शाम नये उपायुक्त ने आवासीय कार्यालय में निवर्तमान उपायुक्त अमित कुमार से प्रभार लिया. वे धनबाद के 50वें उपायुक्त बने हैं.

प्रभार लेने के बाद नये डीसी उमा शंकर सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) का कहर बढ़ा है. धनबाद भी इससे अछूता नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर आगे की रणनीति बनायी जायेगी.

उन्होंने कहा कि कहा निवर्तमान उपायुक्त अमित कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना नियंत्रण के लिए अच्छा काम किया. धनबाद में इससे निबटने के लिए अच्छा काम हुआ. आगे भी बेहतर तरीके से इस पर काम होगा. समाज के हर वर्ग के लोगों का सहयोग लेंगे. समाज में इस महामारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

Also Read: कोरोना इंपैक्ट : झारखंड में 4.56 लाख प्रवासियों का डाटाबेस तैयार, 37.2 फीसदी लोगों ने खेती करने की जतायी इच्छा

अधिकारियों के साथ हुआ परिचय बैठकपदभार ग्रहण के बाद नये डीसी ने अपने निवर्तमान सहयोगी से धनबाद के बारे में जानकारी ली. बाद में वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ परिचय बैठक किया. कोरोना को लेकर चल रही कार्रवाई की जानकारी ली. पदभार ग्रहण के समय उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, एडीएम (विधि व्यवस्था) अनिल कुमार, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय कुमार भगत, अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, एनडीसी अनुज बांडो, निबंधन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

मालूम हो कि मंगलवार को राज्य सरकार ने 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था. इसी के तहत सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक के उमा शंकर का तबादला धनबाद डीसी के रूप में हुआ. उमा शंकर सिंह सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक के अलावा झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एंव प्रशिक्षण परिषद (JCERT) के निदेशक अतिरिक्त प्रभार और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अपर सचिव के पद पर कार्यरत थे.

बता दें कि धनबाद में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 306 मामले आ चुके हैं. इसमें 155 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस भी जा चुके हैं. वहीं, 6 लोगों की मौत कोरोन से हो चुकी है. जिले में 145 एक्टिव केस बचे हैं. मंगलवार को जिले में कोरोना के 11 नये मामले आये थे.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें