Dhanbad News: अभय सुंदरी विद्यालय परिसर में संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय जल्द गोविंदपुर के यादवपुर में शिफ्ट होगा. यादवपुर में विद्यालय का भवन बन कर तैयार है. भवन में नल, बेसिन समेत अन्य सेनेटरी का काम बाकी है. इसके पूरा होते ही भवन में विद्यालय को शिफ्ट कर दिया जायेगा. जिला शिक्षा विभाग की ओर से भवन को हैंडओवर लिया जाना है. इसके बाद आवासीय विद्यालय को अपना भवन मिल जायेगा.
बच्चों को मिलेंगी सुविधाएं : नेताजी जी आवासीय विद्यालय को अपना भवन मिलने के बाद बच्चों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी. विद्यालय को शिक्षक भी मिलेंगे. विद्यालय में 12 से अधिक पद रिक्त हैं. इसमें रसोईया से लेकर शिक्षक तक के पद पर नियुक्ति होनी है. फिलहाल विद्यालय में एक ही शिक्षक है. वहीं तीन पार्ट टाइमर शिक्षक हैं. इसी के भरोसे फिलहाल यह विद्यालय चल रहा है.बच्चों के रखने की क्षमता बढ़ेगी
अपना भवन मिलने के बाद विद्यालय में बच्चों के रखने की क्षमता बढ़ जायेगी. फिलहाल इसमें 160 सीट है. लेकिन नये भवन मिलने के बाद सीट 300 हो जायेगी.इन बच्चों का होता है नामांकन
इस विद्यालय में नक्सल पीड़ित परिवार के बच्चों, अनाथों एवं मानव तस्करी के शिकार बच्चों, कचरा चुनने वालों के बच्चे, वेश्यावृति में संलिप्त परिवार के बच्चे समेत अन्य बच्चों का नामांकन होता है. सरकार की ओर से पढ़ाई की पूरी व्यवस्था की जाती है. विद्यालय को 12वीं तक अपग्रेड करने का प्रस्ताव है.नामांकन की चल रही है प्रक्रिया
नेताजी आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. पहली से आठवीं तक के लिए 100 सीटों के अलावा नौवीं में खाली 17 सीटों पर नामांकन होना है. अभी तक 67 आवेदन आये हैं. जरूरतमंद लोग अपने बच्चों के नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है