धनबाद.
धनसार थाना क्षेत्र के गांधीनगर सब्जी बागान निवासी दर्जनों महिला-पुरुषों ने नशे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोगों ने मुहल्ले में ही नशा कारोबारी के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क पर बैठ गये. सूचना मिलने पर धनसार थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. इसके बाद मुहल्ले के लोगों ने नशा के धंधेबाज के खिलाफ लिखित शिकायत की.मुहल्ले में बिकता है गांजा-चरस, जुटते हैं नशेड़ी
मुहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया कि मुहल्ले में एक परिवार के लोग गांजा, चरस और शराब का धंधा करते हैं. ऐसे में नशेड़ी और आपराधिक किस्म के लोग यहां दिन-रात आते रहते हैं. वे लोग कभी मारपीट करते हैं तो कभी महिलाओं पर छींटाकशी करते हैं. मुहल्ले के बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है, वे नशे के आदि हो रहे हैं. लोगों ने बताया कि समझाने पर उक्त परिवार के लोग गाली गलौज करते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. इधर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

