10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्ट्रांग रूम में आवश्यक सुविधाओं की हाे व्यवस्था : डीसी

उपायुक्त ने बाजार समिति पहुंचकर किया निरीक्षण

विशेष संवाददाता, धनबाद,

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने गुरुवार को कृषि बाजार समिति स्थित चिह्नित वज्रगृह सह डिस्पैच सेंटर में चल रही तैयारी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्रमवार डिस्पैच सेंटर के लिए विधानसभावार तैयार नक्शे में बने ले-आउट के माध्यम से जानकारी प्राप्त की. इसमें वाहनों की पार्किंग/सामग्री/इवीएम एकत्र करने वाले दर्शाये गए स्थानों के संबंध में भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से जानकारी प्राप्त की. इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वहां बूथवार मार्किंग, रोशनी, सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था, सिंगल एक्सेस पॉइंट, सिटिंग अरेंजमेंट, डबल लॉक सिस्टम, सफाई, अग्नि सुरक्षा, सी एवं डी कैटेगरी सुरक्षित वज्र गृह समेत अन्य बिंदुओं का जायजा लेते हुए संबंधित कोषांग के पदाधिकारियों से चर्चा की. उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर में आवश्यक सभी व्यवस्थाओं के अलावा साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय के अलावा मूलभूत सुविधाएं, बिजली की निरंतर उपलब्धता व मतदान से जुड़े कर्मियों की सुविधा को लेकर किये जाने वाले संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सुरक्षा व्यवस्था के अलावा वज्रगृह सह डिस्पैच सेंटर में पर्याप्त संख्या में अग्निशामक यंत्र व अग्निशमन के लिए अन्य उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

स्ट्रांग रूम के पास से खड़े वाहनों का हटाने का आदेश:

उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर में प्रतिनियुक्त अधिकारी, मतदान कर्मियों की सुविधा को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. वहीं बाजार समिति परिसर में खड़े वाहनों को स्ट्रांग रूम सह डिस्पैच सेंटर के पास से हटाने के निर्देश दिये. इस दौरान नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, डायरेक्टर डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला आपदा प्रबंधन प्रबंधक संजय झा, डीएसपी मुख्यालय एक शंकर कामती आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें