Dhanbad News : प्रकाश पर्व को लेकर निरसा गुरुद्वारा से सोमवार को नगर कीर्तन निकला गया. उसमें जमाडोबा से आये निर्भय खालसा गतका पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाया. पंज प्यारे व दीवान का नगर भ्रमण कराया गया. नगर भ्रमण में महिलाएं तीन ग्रुप बनाकर नगर कीर्तन कर रही थी. गदका के खिलाड़ियों को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ी, जो बोले सो निहाल के नारे से पूरा निरसा गुंजायमान हो गया. निरसा गुरुद्वारा में अखंड पाठ साहब आरंभ हुआ, जो पांच नवंबर को संपूर्ण होगा. भव्य दीवान सजेगा, जिसमें पंजाब से रागी जत्था बालप्रीत सिंह लुधियाना वाले तथा कथा वाचक गुरप्रताप सिंह करनाल वाले विशेष रूप से शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा के प्रधान सुखदेव सिंह, मनजीत सिंह झिंजर, रघुवीर सिंह बाषण, मंजीत सिंह भंगु, मक्कू सिंह गिल, जस्सू सिंह, मोनाल सिंह, गुरुराज सिंह भांगू, लब्बू सिंह, राणा सिंह, तीरथ सिंह, विक्की सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरनूर, गोल्डी, श्रीकांत, हर्ष सिंह, कुलप्रीत, बॉबी, बलजीत कौर, सुखदीप कौर, कुलबिन्दर, सुखराज कौर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

