Dhanbad News : गुरु गोबिंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व के मौके पर कुमारधुबी बाजार स्थित गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया. पूरा क्षेत्र बोले सो निहाल, सतश्री अकाल से गुंजायमान होता रहा. निरवैर खालसा गतका ग्रुप जामाडोबा एवं बाबा बंदा सिंह बहादुर गतका टीम जमशेदपुर के सदस्यों के द्वारा आकर्षक खेल प्रस्तुत किया गया. कुमारधुबी बाजार स्थित गुरुद्वारा साहिब से निकला नगर कीर्तन कुमारधुबी बाजार, शिवलीबाड़ी सिलिका होते हुए सरसापहाड़ी स्थित गुरुनानक मिशन स्कूल पहुंचा. जहां लंगर के साथ समापन हो गया. शुक्रवार को मिशन स्कूल परिसर में प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. शिवलीबाड़ी में जिप सदस्य गुलाम कुरैशी एवं सरसापहाड़ी स्थित मैरिज हॉल में भाजपा नेता अनिल यादव, संदीप सत्यम, प्रशांत बनर्जी, रंजीत मोदी, दीपा दास, डबलू बाउरी, वरुण दे, इरफान अहमद खान, विजय केसरी, विजय यादव, पवन कर्ण सहित अन्य लोगों ने नगर कीर्तन का स्वागत किया. आयोजन में गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी, स्त्री सत्संग सभा, सभी सिख श्रद्धालुओं के साथ-साथ पुलिस प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

