Dhanbad News: महापर्व छठ को लेकर नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने मंगलवार को मुख्य अभियंता, सहायक नगर आयुक्त एवं अभियंताओं के साथ लोको टैंक, बरमसिया व राजा तालाब का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर आयुक्त ने लोको टैंक की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने मुख्य अभियंता एवं कार्यकारी एजेंसी को कार्य की प्रगति बनाये रखने तथा सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. श्री शर्मा तालाब के आस-पास ठोस अपशिष्ट के अनुचित निस्तारण पर असंतोष जताया. तत्काल गाद की सफाई एवं मार्ग को समतल करने का आदेश दिया. इसके बाद बरमसिया तालाब पहुंचे. यहां पाया कि तालाब के ओवरफ्लो ड्रेन पर कुछ अतिक्रमण हुआ है. यहां लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी. इसके बाद झरिया राजा तालाब में चल रहे कार्यों का जायजा लिया. नगर आयुक्त ने ठेकेदार को कार्य की गति बढ़ाने, घाटों की ग्रेडिंग समयबद्ध पूरा करने, स्वच्छता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा सभी प्रमुख तालाबों और जलाशयों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा बैरिकेडिंग एवं सुगम पहुंच सुनिश्चित करने पर काम युद्धस्तर पर चल रहा है ताकि श्रद्धालुओं को छठ में कोई असुविधा नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

