Dhanbad News : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर रविवार को नगर आयुक्त रविराज शर्मा अपनी टीम के साथ कतरास व तेतुलमारी इलाके के छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने तेतुलमारी के चंदौर पहाड़ी सूर्य मंदिर स्थित छठ तालाब का मुआयना किया. उसके बाद वह पूरी टीम के साथ कतरास के सूर्य मंदिर स्थित कतरी नदी तट पर पहुंचे, जहां सूर्य मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से मिलकर वहां की तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इस पर विशेष ध्यान रखना है. चूंकि यहां भीड़ अधिक जुटती है, इसे लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने साफ-सफाई व ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव की प्रबंध रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कमेटी के पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता से लाइट सहित अन्य सुविधा की जानकारी ली. मौके पर सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, शीखा कुमारी, नगर प्रबंधक शब्बीर आलम, स्वच्छता पर्यवेक्षक आनंद कुमार, लालकमल महतो, बैजनाथ वाल्मीकि, राहुल कुमार, प्रदीप कुमार रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

