18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: टाटा पावर वार्षिक एथलेटिक्स मीट में एमपीएल को सर्वश्रेष्ठ डिवीजन का खिताब

Dhanbad News: टाटा पावर वार्षिक एथलेटिक्स मीट में एमपीएल को सर्वश्रेष्ठ डिवीजन का खिताब

Dhanbad News: टाटा पावर द्वारा मुंबई के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 8 एवं 9 मार्च को आयोजित वार्षिक इंटर डिवीजन एथलेटिक्स मीट 2025 में एमपीएल का दबदबा रहा. मार्च पास्ट में सर्वश्रेष्ठ डिवीजन का खिताब हासिल करते हुए एमपीएल की टीम ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस मीट में टाटा पावर ग्रुप के 20 डिवीजन के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. उसमें मार्च पास्ट इवेंट में एमपीएल सर्वश्रेष्ठ डिवीजन बना. इसके अलावा चार रजत और दो कांस्य पदक भी अपने नाम किया. टीम के कप्तान राज कुमार राय थे, जबकि समग्र टीम समन्वयक मुकुंद माधव. टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) डॉ प्रवीर सिन्हा ने एमपीएल टीम के विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. एमपीएल के सीइओ जगमीत सिंह सिद्धू ने टीम की इस शानदार उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी. एमपीएल टीम को ट्रॉफी प्रदान करने पर एमडी श्री सिन्हा का आभार प्रकट करते हुए सीइओ श्री सिद्धू ने कहा हमें अपने अधिकारी खिलाड़ियों पर गर्व है. ज्ञात हो कि पुरुष संवर्ग के लंबी कूद ( 5.25) मीटर में एमपीएल के संदीप महतो, भाला फेंक (31.25) मीटर में राज कुमार राय एवं 400 मीटर दौड़ में मंजीत भारती को रजत पदक से नवाजा गया. पुरुषों के ट्रिपल जंप में प्रताप कुमार को रजत पदक मिला. वहीं मीट में पहले दिन 100 मीटर दौड़ में मुकुंद माधव, 400 मीटर में मंजीत भारती तथा महिला संवर्ग में अंशिका उपाध्याय 100 मीटर दौड़ चयनित होकर फाइनल में अपनी जगह बनायी, जबकि पुरुष संवर्ग में 40 से 50 आयु वर्ग में राज कुमार राय तथा ऊंची कूद में संदीप कुमार महतो ने कांस्य पदक प्राप्त किया. हीट राउंड के माध्यम से फाइनल में पहुंचने वाले सदस्यों में 100 मीटर दौड़ में मुकुंद माधव (पुरुष), 100 मीटर दौड़ में अंशिका उपाध्याय (महिला) तथा पुरुष की 2 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में मुकुंद , संदीप, पियूष एवं मंजीत का नाम शामिल है. एमपीएल टीम में 12 खिलाड़ी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel